Bhool Bhulaiyaa 2: Kartik Aaryan Kiara Advani के साथ Starcast की Fees का खुलासा | Boldsky

2022-05-05 2

Fans are eagerly waiting for the release of Kartik Aaryan starrer film Bhool Bhulaiyaa 2. This film is a sequel to Akshay Kumar's superhit movie Bhool Bhulaiya, which came 14 years ago. Now the movie which is being discussed so much, then we also know that which star collected how much fees for Bhool Bhulaiyaa 2.Kartik is the lead actor of Bhool Bhulaiyaa 2, in which he will be seen playing the role of Ruhaan Randhawa i.e. Rooh Baba. According to the report, Karthik has charged Rs 15 crore to play the role of Rooh Baba.For the first time in Bhool Bhulaiyaa 2, the pair of Kiara Advani and Kartik will be seen entertaining the audience. The name of Kiara's character in the film is Reet Thakur. The actress has been given Rs 2 crore to play the role of Manjulika on screen.Tabu, one of the powerful actresses of Bollywood, is also a part of the sequel of Bhool Bhulaiyaa. In Bhool Bhulaiyaa 2, Tabu will be seen playing the role of Kanika Sharma. He has been paid a fee of Rs 2 crore for this role.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 14 साल पहले आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट मूवी भूल भुलैया का सीक्वल है. अब जिस मूवी की इतनी चर्चा हो रही है, तो लगे हाथों ये भी जान लेते हैं कि भूल भुलैया 2 के लिये किस स्टार ने वसूली कितनी फीस. कार्तिक आर्यन- कार्तिक भूल भुलैया 2 के लीड एक्टर हैं, जिसमें वो रूहान रंधावा यानी ​​रूह बाबा का रोल अदा करते दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रूह बाबा का किरदार निभाने के लिये कार्तिक ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. कियारा आडवाणी- भूल भुलैया 2 में पहली बार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेगी. फिल्म में कियारा के किरदार का नाम रीत ठाकुर है. पर्दे पर मंजुलिका का रोल निभाने के लिये एक्ट्रेस को 2 करोड़ रुपये दिये गये हैं. बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में शुमार तब्बू (Tabu) भी भूल भुलैया के सीक्वल का हिस्सा हैं. भूल भुलैया 2 में तब्बू कनिका शर्मा का रोल प्ले करती देखी जायेंगी. इस रोल के लिये उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस अदा की गई है.मजेदार बात ये है कि फिल्म में एक बार फिर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने के लिये रेडी हैं. 'छोटा पंडित' का रोल निभाने के लिये उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये लिये हैं.

#BhoolBhulaiyaa2StarcastFees

Videos similaires